तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि नौसराबाद क्षेत्र में जो इमामबाड़ा बना हुआ था। उसको लेकर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हमारे द्वारा की गई। यह मामला पूर्व से ही चल रहा था। वर्ष 2022 में तत्कालिन तहसीलदार द्वारा भी इसमें आदेश किया गया था। लेकिन उस समय कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अभी मामला पुन: संज्ञान में आने पर यह पाया गया कि अतिक्रमण करके यह इमामबाड़ा बना हुआ है। वर्तमान राजस्व रिकार्ड में यह रास्ते के नाम से भूमि दर्ज है। ऐसी स्थिति में हमने नोटिस जारी किया था नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला। नोटिस हमने चस्पा करवाया उसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो एकपक्षीय कार्रवाई करके आदेश पारित कर आज सुबह एसडीएम की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
बाइट – सपना शर्मा, तहसीलदार, देवास