मैहर। करैया देवरी क्षेत्र मे नहर निर्माण मे खुली आँखों से घटिया निर्माण
घटिया निर्माण
मैहर। करैया देवरी क्षेत्र मे नहर निर्माण मे खुली आँखों से घटिया निर्माण 6 एम एम राड से चल रहा निर्माण यही नही खुलेआम 12 एम एम गिट्टी और डस्ट से किया जा रहा निर्माण जिम्मेदारों ने ठेकेदारों को लाभ दिलाने विभाग ने सफ़ेद चादर ओढ़ाकर करा रहे काली कमाई, यही नही नहर मे इतनी घटिया निर्माण किया गया की बिना पानी चले हीं नहर की दोनो तरफ की मटेरियल बह रहा है ठेकेदार गजराज सिंह लगातार बही हुई जगहों को पेंचिंग कर अपनी घटिया निर्माण पर सफ़ेद चादर से ढक कर सरकारी पैसो को लूट रहा है सूत्रों की माने तो हरगोविंद सिंह बघेल के छत्र छाया मे इस घटिया निर्माण की नीव रखी जा रही है, निर्माण इतना घटिया है की नहर के साइड मे डिवाइडर् बनाया जा रहा है जो सीधे मिट्टी पर रख कर डिवाइदर खड़ा किया जा रहा है। रिंग जो लगभग 9 इंच पर रहना चाहिया लेकिन 18 इंच पर रिंग बांधी गई और रिंग मे जो राड़ लगाई गई जो वह भी 6 एम एम की है यानी रिंग व राड़ की साइज एक हीं है इस पर जिम्मेदार विभाग का कोई भी देखने सुनने वाला नहर का नही है, गजराज सिंह व हरगोविंद सिंह दोनो मिलकर नहर के नाम पर लूट रहे है?