भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकाला गया जहरीला कचरा।पीथमपुर के लोगों ने किया विरोध
यूनियन कार्बईट कचरा
![](https://newsindialive24.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-02-19-12-09-36_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7-780x470.jpg)
भोपाल गैस त्रासदी के बाद 40 सालों से बंद पड़ी यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में निपटान के लिए पड़े लगभग 377 टन खतरनाक कचरे को ट्रांसफर करने का काम शुरू हो गया है. कचरे को 12 सीलबंद कंटेनर ट्रकों में भरकर भोपाल से 250 किमी दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.इन 12 कंटेनर के साथ पुलिस बल, एंबुलेंस, डॉक्टर, फायर ब्रिगेड और क्विक रिस्पांस की टीम समेत कुल 25 गाड़ियों का काफिला है जो रात भर नॉन स्टॉप अपना सफर तय किया। सन 1984 में दो और तीन दिसंबर की दरमियानी रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड कीटनाशक कारखाने से अत्यधिक जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस का रिसाव हुआ था। इसमें कम से कम 5,479 लोग मारे गए थे और हजारों लोग अपंग हो गए थ। इसे दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक आपदाओं में से एक माना जाता है