बुरहानपुर जिले के ग्राम उमरडा में किसानों की भूमि डूब में जाने से किसानों को नहीं मिल रहा है उचित मुआवजा
मुआवजे को लेकर किसान परेशान

बुरहानपुर तहसील के नेपानगर के ग्राम उमरदा में ताप्ती नदी मे हो रहे डैम के निर्माण कार्य के चलते किसानों की जमीन डूब क्षेटत्र में चली गई है जिसमें किसानों की भूमि डूब में जाने से प्रशासन द्वारा किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है
बुरहानपुर के नेपानगर तहसील के ग्राम उमर्दा में किसान मुआवजे को लेकर हो रहे परेशान आपको बता दे कि यह सारा मामला ग्राम पंचायत उमर्दा का है गांव के स्थानीय किसानों द्वारा कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी प्रशासन ने अनदेखी कर किसान की जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया और किसानो की जमीन पर प्रशासन द्वारा डैम बनाने का कार्य निरंतर जारी है जब किसान ने कई बार प्रशासन से मुआवजे की मांग की गुहार लगाई तो प्रशासन ना तो जमीन का सही मुआवजा मिल रहा हैं और ना ही किसान की भूमि की सीमांकन किया जा रहा है जिसको लेकर के गांव के स्थानीय किसानों ने कई बार प्रशासन से आवेदन निवेदन भी किया इसके बाद भी प्रशासन ने चुप्पी सादी हुई है जिसको लेकर के किसान उमर्दा निवासी प्रकाश चुन्नीलाल केवट ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे द्वारा प्रशासन को कई बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी मुझे और मेरे किसान भाइयों को प्रशासन द्वारा सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा है इसके बाद भी हमारी भूमि पर प्रशासन द्वारा डेम का कार्य निरंतर संचालित किया जा रहा है किंतु किसान मुआवजे की गुहार लगाते लगाते थक चुका है जिसको लेकर के किसानों ने एक बार फिर जनसुनवाई में आवेदन देने को कहा है
बाईट:- 1)ग्राम उमरदा स्थानीय किसान प्रकाश चुन्नीलाल