बुरहानपुर में जयेश संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ पुलिस की अभद्रता को लेकर के कनाशे से पहुंचे कलेक्टर
शिकायत
बुरहानपुर ब्यूरो सुभाष सपकाले
बुरहानपुर में जयेश संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ पुलिस की अभद्रता को लेकर के कनाशे से पहुंचे कलेक्टर
जगदीश कनाशे ने लगाया पुलिस पर आरोप
आवेदक जगदीश कनासे निवासी ग्राम सागफाटा, ने जानकारी देते हुए कहा की
बुरहानपुर के लिए सामाजिक कार्य की बैठक हेतु बुरहानपुर दो पहिया वाहन से जा रहे था की जिसका नंबर एम.पी. 68एम.जी. 1324 से मैं एवं मेरे साथी मेरे पीछे बैठे दिलीप कनासे भी था तभी उक्त घटनास्थल पर आनाआवेदक शैलेंद्र शर्मा जो की यातायात पुलिस थाने में पदस्थ है द्वारा मेरे वाहन को हाथ देकर रोकने को कहा तभी मैं उक्त वाहन उक्त स्थान पर साईट में रोक दिया था तभी आरोपी आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे वाहन से चाबी निकाल ली तभी मैंने उक्त अनावेदक को चाबी निकलने पर मना किया और कहा कि मेरी गाड़ी की चाबी मत निकालो और मुझे बुरहानपुर में आदिवासी समाज की संगठन में भी आवश्यक रूप से जाना है और मैं आदिवासी समाज का सदस्य हूं तभी आरोपी ने मेरे वहां से चाबी निकाल करके मेरे साथ अभद्रता और सरकारी गाड़ी में बंद करके मेरे साथ मारपीट की और कहां कि मुझे कानून मत सिखाएं नहीं तो तुझे षड्यंत्र कर झूठे आरोप में फंसा दूंगा संगठन के जगदीश कनाशिया ने कहा कि मैं मेरे साथ जो पुलिस द्वारा घटना कारित की गई है उसके लिए मैं बहुत आहत हु पुलिस द्वारा ईस घटना को लेकर के कलेक्ट्रेट पहुंचा हूं जिसकी शिकायत मैंने पुलिस महानिदेशक बुरहानपुर कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को की है
बाईट: – जयेश संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कानाशे