मध्य प्रदेश
गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह की पत्रकार वार्ता
गैस त्रासदी का दंश
छिंदवाड़ा में गाजेबाजे और गोंडी नृत्य से हुआ स्वागत
भोपाल और इंदौर में हो रही प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि सभी कुछ कोर्ट के निर्णय के अनुसार हो रहा है, मेरी वहां मौजूदगी जरूरी नहीं
तीन जिलों की प्रधानमंत्री जन मन योजनाओं की समीक्षा करेंगे जिसके तहत छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट एवं सिवनी जिले की समीक्षा करेंगे।
कलेक्टर कार्यालय परिसर में आदिवासी परंपरा के साथ हुआ स्वागत सत्कार
यूनियन कार्बाइड के कचरे के विरोध में भोपाल और इंदौर में हो रहे जबरदस्त प्रदर्शन के बीच संबंधित मंत्री का दौरा चर्चाओं का विषय
भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
इस दौरान 2 लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की है ।
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के खिलाफ पीथमपुर में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
भोपाल और इंदौर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने को लेकर तीव्र विरोध चल रहा है ।यह जहरीला कचरा 5,000 से अधिक मौतों का कारण बन चुका है। इस कचरे में प्लांट की मिट्टी, रिएक्टर के अवशेष, कीटनाशक अवशेष, नेफ्थॉल (जिससे गैस रिसाव हुआ था), सेमी-प्रोसेस पेस्टिसाइड्स और अन्य खतरनाक अपशिष्ट शामिल हैं। दरअसल हाई कोर्ट के आदेश पर इस कचरे को भोपाल से पीथमपुर भेजा गया है। हालांकि, इस खतरनाक अपशिष्ट को लेकर पीथमपुर के स्थानीय निवासियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे महाराणा प्रताप बस स्टेशन पर विरोध में एक रैली का आयोजन किया गया है। वहीं, शुक्रवार को पीथमपुर बंद करने का आह्वान किया गया है। इस बीच गैस त्रासदी मंत्री जनमन योजना की समीक्षा के लिए छिंदवाड़ा पहुंच गए जहां उनका गाजे बजे और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस संबंध में मंत्री जी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं श्रेय की राजनीति नहीं करता सभी कुछ कोर्ट के आदेश के अनुसार हो रहा है और मेरी वहां मौजूदगी जरूरी नहीं है ।छिन्दवाड़ा। यूनियन कार्बाइड कंपनी के कचरे को निस्तारण को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल मचा हुआ है शुक्रवार को पीथमपुर में दो आंदोलनकारी ने खुद के ऊपर पेट्रोल जलाकर आत्मदाह का प्रयास भी किया इसको लेकर गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं जबकि हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है।
पत्रकारों ने गैस राहत त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री कुँवर विजय शाह से सवाल किया कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण को लेकर हंगामा मचा हुआ है दो आंदोलनकारी ने आत्मदाह का प्रयास भी किया है इस पर वे क्या कहना चाहते हैं पहले तो मंत्री जी को ठीक से यही नहीं पता था कि आखिर घटना कब हुई उन्होंने पहले 2004 में घटना होने का जिक्र किया फिर बाद में पत्रकारों ने उसे सुधारा उन्होंने कहा कि मैं और हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार काम कर रही है यूनियन कार्बाइड की घटना कांग्रेस की सरकार में हुई थी ।
पत्रकारों ने पूछा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण को लेकर इतना हंगामा हो रहा है क्या आपको नहीं लगता कि विभाग के मंत्री को पीथमपुर में होना चाहिए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार में अपना काम कर रहा हूं मुझे बाइट देने और फोटो खिंचवाने का शौक नहीं है और ना ही मैं बेवजह की राजनीति करता मैंने अपना काम कर दिया है सुरक्षित तरीके से कचरा का निस्तारण भी होगा कुछ लोग बेवजह की राजनीति कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में आज यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन के कचरे को जलाने के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो गया है. लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं, प्रदर्शन के दौरान 2 युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. पुलिस ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड क्षेत्र को आधे घंटे से अधिक समय तक ब्लॉक कर दिया, जिससे दोनों ओर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. स्थानीय लोगों में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने को लेकर स्वास्थ्य और पर्यावरण पर खतरे का डर सता रहा है. पीथमपुर में आज सुबह से दुकानें बंद हैं. बता दें कि 2 और 3 दिसंबर 1984 की मध्यरात्रि को यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक संयंत्र से जानलेवा गैस लीक होने के बाद भोपाल गैस त्रासदी ने कई हजार लोगों की जान ले ली थी, जिसके जख्म आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं.
पीथमपुर में करीब एक हजार की संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी युवक रामकी कंपनी की तरफ बढ़ रहे हैं. पुलिस इन्हें रोकने का पूरा प्रयास कर रही है.
इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन किया, जहां भोपाल यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे के निपटान की योजना है. पार्टी ने इसे इंदौर में कैंसर फैलाने की साजिश बताया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीथमपुर में कचरे के निपटान के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व किया