GG फ्लाईओवर का नाम होगा भीमराव अम्बेडकर ब्रिज, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन

भोपाल-रिपोर्टर शानू अली
GG फ्लाईओवर का नाम होगा भीमराव अम्बेडकर ब्रिज
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
सीएम डॉ. मोहन यादव का संबोधन ये ब्रिज बहुत कठिनाइयों से बना है
इतने ट्रैफिक के बीच ओवरब्रिज बनना आसन बात नहीं कांग्रेस पर सीएम ने साधा निशाना कांग्रेस अच्छे ब्यक्ति को जब तक घर नहीं बैठा देती तब तक शांत नही बैठती सुभाष चन्द्र बोस को कांग्रेस ने घर बैठा दिया था डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ भी कांग्रेस ने ऐसा कियाआज कांग्रेस के लोग बोट के लिए महू से यात्रा निकालने आ रहे हैं अंबेडकर जी को जीते जी कांग्रेस ने कोई इनाम नहीं दिया और जिसने उन्हे चुनाव हराया उसे पद्मविभूषण दिया फ्लाई ओवर ब्रिज को डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगाः सीएम ने की घोषणा
बावडिया कला में भी 120 करोड़ की लागत से ब्रिज बनाया जाएगा जल्द ही राजधानी बृहद परियोजना का काम शुरु होने वाला हैःसीएम