
बुरहानपुर ब्यूरो सुभाष सपकाले
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत ग्राम लोनी में पान मसाले के गुटखो के खाली पाउच से सुंदर चटाइयां लोनी में निर्माण हो रही है ।
श्रीमती शारदा बाईं बुरहानपुर जिले के ग्राम लोनी निवासी ने स्वयं की प्रेरणा से इस कला को सीखा है और अपना जीवन यापन करने के लिए रोजगार का माध्यम बनाया है श्रीमती शारदा बाईं ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं यह कार्य 2 साल से कर रही हूं और स्वयं यह काम की प्रेरणा मुझे मिली है जिसको आज में घर-घर तक पहुंचाना चाहती हूं और जिससे कई महिलाओं को अपने घर में रोजगार मिलता रहेगा इनके साथ तीन से चार और महिलाएं भी इसी कला के माध्यम से अपना जीवन यापन करती है एक चटाई की कीमत 700 से ₹800 होती है जिसमें टिफिन की थैली बैठने के आसन चटाई और पायदान बनाने का कार्य किया जाता है और इस कला के माध्यम से मैं और मेरे साथी अपना जीवन यापन करते हैं और रोजगार चलते हैं
भीम आर्मी के लोनी निवासी दत्तू मेढे ने जानकारी देते हुए कहा कि शारदा बाईं को यह प्रेरणा स्वयं मिली है और 2 वर्ष इस कार्य को कर रही है और मैं चाहता हूं कि इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा इस आमदनी को बढ़ाने के लिए और स्वरोजगार चलाने के लिए कुछ राशि प्रदान करने की मांग करूंगा इस उद्योग से जगह-जगह जहां पर प्लास्टिक बिखरा पड़ा रहता है उसे प्लास्टिक का आज रोजगार में बदल जाना बड़ी हर्ष की बात है खुशी की बात है जिससे प्रदूषण मुक्त भी होगा और स्वच्छ भी होगा साथ ही रोजगार भी मिलेगा और गौ हत्या जैसी चीज समाज में नहीं होगी क्योंकि प्लास्टिक खाने के बाद में कई गौ माता की मृत्यु हो जाती है यह सारी चीज नहीं होगी जिसमें प्राणी मात्र का भी संरक्षण होगा