
मध्य प्रदेश देश का दिल कहा जाता है और मध्य प्रदेश का दिल भोपाल, कई सरकारें आई और गई,कई पार्टियों की सरकार बनी सभी का एक ही नारा होता है झुग्गी मुक्त प्रदेश
लेकिन स्थिति उसके परे है जहाँ पर हर जगह झुग्गियों को हटाकर दूसरी जगह विस्थापित किया जा रहा है वहीं भोपाल का सबसे बड़ा व्यवसायिक छेत्र एमपी नगर जहाँ सभी व्यावसायिक गतिविधियां चलती हैं और सरकार को टैक्स के रूप में करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है लेकिन मानसरोवर के सामने अवैध रूप से झूग्गियां होना सरकार और प्रशाशन के लिए बड़ा सवाल है की आखिर उस जगह को क्यों नहीं खाली कराया जा रहा है किसका दवाब है सरकार और प्रशासन पर, क्या ये मान लिया जाय की ये केवल वोट बैंक की राजनीति है |
उस जगह पर सर्विस लाईन रोड है जिस पर अवैध तरीके से मिस्त्री अपना गाड़ियों का काम कर रहे है तो दूसरी ओर अवैध गुमठियां लगाकर सडक को जाम करते है |
उक्त जगह पर कई प्रकार के अवैध कार्य भी संचालित होते है, नगर निगम और प्रशासन शासन को इस ओर ध्यान देने की अत्यंत जरूरत है |