मध्य प्रदेश सरकार ने डेस्टिनेशन कैबिनेट के तहत शुक्रवार 24 जनवरी को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की नगरी महेश्वर में कैबिनेट बैठक की
मध्य प्रदेश सरकार की डेस्टिनेशन कैबिनेट

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक
मध्य प्रदेश सरकार ने डेस्टिनेशन कैबिनेट के तहत शुक्रवार 24 जनवरी को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की नगरी महेश्वर में कैबिनेट बैठक की, यह देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती वर्ष को समर्पित रही. इस कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शराबबंदी से लेकर कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” गायन के साथ हुआ था. CM मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार देवी अहिल्याबाई द्वारा महिला सशक्तिकरण, किसान-कल्याण, सुशासन की दिशा में दिखाए मार्ग पर चलकर समग्र विकास को चरितार्थ करने के लिये संकल्पित है. लोकमाता देवी अहिल्याबाई के सिद्धातों एवं आदर्श राज्य की नीति एवं निर्माण में समाहित किया जायेगा. उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए महिला नेतृत्व एवं सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने प्रभावी कदम बढाए हैं. महेश्वर में हुई विशेष कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी का निर्णय लिया गया.
सीएम ने कहा बजट सत्र के समापन के साथ शराबबंदी लागू हो जाएगी. हमने धीरे धीरे कर राज्य को शराबबंदी की तरफ बढ़े यह हमारी कोशिश है. 17 धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद होंगी. इन दुकानों को कहीं शिफ्ट नहीं किया जाएगा. नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषदों में शराब की दुकानें बंद होगी. सलकनपुर ग्राम पंचायत में भी दुकानें बंद होंगी. कुंडलपुर ग्राम पंचायत में भी शराब दुकानें बंद होगी.
यहां रहेगी शराबबंदी
उज्जैन -नगर निगम
ओंकारेश्वर -नगर पंचायत
महेश्वर- नगर पंचायत
मंडलेश्वर -नगर पंचायत
ओरछा- नगर पंचायत
मैहर- नगर पालिका
चित्रकूट- नगर पंचायत
दतिया- नगर पालिका
पन्ना -नगर पालिका
मंडला- नगर पालिका
मुल्ताई -नगर पालिका
मंदसौर- नगर पालिका
अमरकंटक- नगर पंचायत
सलकनपुर- ग्राम पंचायत
बरमानकलां, लिंगा एवं बरमानखुर्द -ग्राम पंचायत
कुंडलपुर -ग्राम पंचायत
बांदकपुर -ग्राम पंचायत