
इस लड़की को फिल्टर मार मार के जितना सुंदर दिखाया जा रहा है दरअसल यह उतनी है नहीं।
यह लड़की महेश्वर मध्य प्रदेश में रहती है और दिनभर नर्मदा जी के तट पर माला आदि बेचती रहती है।
चूंकि ये कुम्भ में गई है इसलिए थोड़ा सज संवर कर रहने के कारण लाली लिपिस्टिक के प्रयोग के कारण यह कैमरे की नजर में आ गई और बहुत वायरल हो गई है।
अक्सर नर्मदा जी पर यह टकराती रहती है।
यह पारदी समुदाय से है और इस समाज की अन्य लडकिया भी इसके साथ यही काम करती रहती है।
इस समाज की एक विशेषता जो मैंने पाई है वह यह कि इनकी महिलाए और बच्चे बहुत मेहनती खुशमिजाज और वाकपटु होती है।
महिलाओ की शारीरिक बनावट सुडौल और सुंदर होती है।
ये केवल अपने काम से काम रखती है अपने आप मे ही व्यस्त रहती है।
इनके समुदाय के पुरुषों का होल्ड इन पर अच्छे से होता है।
चारित्रिक रूप से ये बहुत मजबूत और संयमित होते है।
वैसे इसकी आंखों को छोड़ दिया जाए तो इससे भी अच्छे और तीखे नैन नक्श वाली स्त्रियों और बच्चियों को भी देखा जा सकता है।
मुझे लगता है कि इस भोली भाली लड़की के साथ अब कुछ ज्यादा ही हो रहा है।