मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक बार फिर लौटन यात्रा का मामला सामने आया है जहां पर पीड़ित महिला ने परेशान होकर मंगलवार को जनसुनवाई में लोट लगाकर और अपनी समस्या समाधान करने की गुहार लगाई,
लगातार जिले में पीड़ित लौटने के मामले आ रहें हैं , एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बीच में जनसुनवाई में पीड़ित महिला ने लोट लगाई और न्याय की गुहार लगाई, दरअसल मामला मंदसौर जिले के गरोठ के साठखेड़ा का है ,जहां स्वामित्व योजना में साठखेड़ा ग्राम में अपने मकान का नाम जुड़वाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही पूजा पति अनिल धाकड़ ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान सुशासन भवन पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित महिला पूजा का आरोप है कि उन्होंने कई बार पटवारी और तहसीलदार के पास जाकर आवेदन दिया, रजिस्ट्री और रसीदें प्रस्तुत कीं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। प्रशासन की उदासीनता से निराश होकर पूजा ने कलेक्टर कार्यालय में लौट लगाकर विरोध जताया। महिला को लौट लगाते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और उसे रोका। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनी और उचित समाधान का आश्वासन दिया।
BTYE:02 : एकता जसवाल , एडीएम मंदसौर