मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सीतामऊ क्षेत्र के रामाखेड़ी में निकला पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलांत्री उपखंड

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सीतामऊ क्षेत्र के रामाखेड़ी में निकला पथ संचलन*
एवं उपखंड कार्यकारणी से सुनील भाटी शारीरिक प्रमुख एवं सुरेंद्र सिंह बौद्धिक प्रमुख तथा गांव के वरिष्टजनो के उपस्थिति में खंड कार्यवाह महेंद्र सिंह का बौद्धिक हुआ एवं संघ की प्राथना के पश्चात विशाल संख्या में कदम ताल करते हुवे स्वयंसेवक शासकीय स्कूल से मुख्य मार्गो में होते हुवे गांव में पहुंचे जहां पर जगह जगह गांववासी द्वारा उनका स्वागत किया एवं उसके पश्चात संचलन मुख्य मार्गो से होते हुवे वापस शासकीय स्कूल में जाकर सम्पन्न हुआ
आयोजन के समय सीतामऊ के थाना प्रभारी मोहन मालवीय अपने पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे