इंदौर के एमजीएम मेडिकल काॅलेज के डीन पद पर डाॅ. अरविंद घनघोरिया ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया
एमजीएम मेडिकल काॅलेज
इंदौर के एमजीएम मेडिकल काॅलेज के डीन पद पर डाॅ. अरविंद घनघोरिया ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। नवंबर 2024 में डॉक्टर संजय दीक्षित के रिटायर्ड होने के बाद इस पद को लेकर हाईकोर्ट में कई याचिका दायर हुई थी जहां प्रभारी के रूप में डॉक्टर वी के पांडे को डीन बनाया गया था आखिरकार हाईकोर्ट ने वरिष्ठता के क्रम के आधार पर डॉक्टर घनघोरिया को नियुक्त किया है। दरअसल इंदौर के सबसे बड़े महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के पद को लेकर कई दिनों से विवाद की स्थिति पर हाईकोर्ट ने निर्णय सुना दिया है। नवंबर 2024 से पहले इस पद पर डॉ. संजय दीक्षित डीन थे, जो लंबे समय तक इस पद पर बने रहे। डाॅ. दीक्षित के बाद शासन ने डाॅ. अशोक यादव को प्रभारी डीन बनाया था, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर वी के पांडे इस मामले में हाईकोर्ट चले गए और हाईकोर्ट के आदेश के बाद डाॅ. वी पी पांडे डीन बने और ज्वाइनिंग लेकर लंबी छुट्टी पर चले गए थे। इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों की और से वरिष्ठता सूची के आधार पर नियुक्ति किए जाने पर आपत्ति ली गई थी, जिस पर कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए डॉक्टर अरविंद घनघोरिया को डीन नियुक्त किया है। जिसके घनघोरिया ने कोर्ट के आदेश की प्रति सौंपने के बाद विधिवत रूप से ज्वाइनिंग ली l
बाइट – अरविंद घनघोरिया, नव नियुक्त डीन एम जी एम मेडिकल कॉलेज