विदिशा ब्यूरो
*ट्रेन में पीट-पीट कर की व्यक्ति की हत्या*
आदर्श विश्वकर्मा नाम व्यक्ति की ट्रेन में पीट-पीट की हत्या गंजबासोदा से भोपाल अप डाउन करता था आदर्श विश्वकर्मा
पैसे ना देने पर किन्नर समाज के लोगों ने ने पीट कर मार डाला व्यक्ति को
विदिशा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें 15 मार्च को किन्नर समाज के लोगों ने ट्रेन में एक व्यक्ति के साथ मार पीट की थी इसके पश्चात गंजबासौदा रेलवे ट्रैक से नीचे उसे व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है ट्रेन के अंदर का मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जाता है कि गंज बासौदा का रहने वाला आदर्श विश्वकर्मा जो की गंज बासौदा से नौकरी करने के लिए प्रतिदिन भोपाल जाता था रात्रि में गोंडवाना एक्सप्रेस से आदर्श गंज बासौदा लौट रहा था तभी रास्ते में सांची के आसपास किन्नर समाज के लोगों ने आदर्श विश्वकर्मा से पैसे मांगे पैसे ना देने पर विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि किन्नरों ने मारपीट करना शुरू करदी जिसकी डेड बॉडी गंजबासोदा से रिकवर की गई