मध्य प्रदेश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 86 वे सीआरपीएफ दिवस पर आयोजित परेड में हुए शामिल
सीआरपीएफ दिवस परेड
*नीमच पहुचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*
*86 वे सीआरपीएफ दिवस पर आयोजित परेड में हुए शामिल।*
*केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- दुर्दांत नक्सलियों को 4 जिलों में समेटकर रख देने में सीआरपीएफ का बड़ा योगदान*
नीमच। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के नीमच में स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित सीआरपीएफ दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,और परेड की सलामी और जवानों को संम्मानित भी किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में सीआरपीएफ के जवानों ने अपने बलिदान से एकता, शांति और आंतरिक सुरक्षा को कायम रखा है। गृहमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद और सभी देश विरोधी तत्वों का सफाया कर देंगे। इसमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की बड़ी भूमिका रहेगी।