E-Paperhttps://newsindialive24.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबघेलखंड स्पेशलबिहारमध्य प्रदेशयुवाराज्यलोकल न्यूज़

फिटजी भोपाल बंद ,अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की

फिटजी भोपाल

देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच 7 दिन से बंद बताई जा रही है। कोचिंग संस्थान के एमडी दिनेश कुमार गोयल पर छात्रों से करोड़ों रुपए की फीस हड़पने का आरोप है। शनिवार तक करीब 30 छात्रों और उनके परिजनों ने एमपी नगर थाने में पहुंच कर मामले की शिकायत की है। बताया गया है कि शुक्रवार को 10 और शनिवार को 20 से ज्यादा छात्र और उनके परिजन पुलिस के पास पहुंचे थे।

उन्होंने कोचिंग संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। खबरों के अनुसार कोचिंग की भोपाल ब्रांच मे करीब 700 छात्रों ने प्रवेश लिया था। प्रति छात्र डेढ़ से 3 लाख रुपए फीस लेना बताया गया। पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। इधर, उक्त मामले में भोपाल जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मीडिया से कहा कि कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया जाएगा। बच्चों की फ़ीस वापस कराने के प्रयास किए जाएंगे
फिटजी देश की एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था है, जो भारत में पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से काम कर रही है। एफआईआईटी-जेईई के लिए तैयारी कराते हैं। बताया गया है कि इस मामले में जब अभिभावकों ने फिटजी दिल्ली हेड ऑफिस से संपर्क किया, तो कॉल रिसीव नहीं किया गया।
एमपी नगर थाना इंचार्च जयहिंद शर्मा के अनुसार शनिवार को करीब 20 छात्र और उनके पेरेंट्स थाने आए। शुक्रवार को भी करीब 10 पीडि़त थाने आए थे। सभी ने शिकायती आवेदन सौंपा है। इसमें फिटजी कोचिंग के संचालक पर फीस के नाम पर पैसे हड़पने की बात कही गई है। कोचिंग में 1.50 से 3 लाख रुपए तक प्रति छात्र फीस अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के नाम पर ली जाती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!