भोपाल जिले में धान उपार्जन 20 जनवरी 2025 तक
धान उपार्जन
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर 02 दिसम्बर से 20 जनवरी 2025 तक धान खरीदी की जाना है। भोपाल जिले में 61 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया गया है। धान विक्रय के लिए किसानों द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुक किये जा सकते हैं। धान उपार्जन के लिए जिले में 01 खरीदी केन्द्र किसान विपणन सहकारी समिति मर्यादित करोंद मण्डी, भोपाल (CWC 01 वेयरहाउस छोला बनाया गया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक,भोपाल सुश्री मीना मालाकार ने जिले में पंजीकृत किसानों को सूचित किया है कि स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर तथा एमपीऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायवर कैफे पर धान विक्रय के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं।