*मऊगंज विधायक के बाद अब नशे के खिलाफ अमरपाटन विधायक ने सिस्टम को घेरा, बताया विंध्य में पनप रहा अवैध नशे का कारोबार*
मैहर जिले में बढ़ते मेडीकल नशे के खिलाफ अब अमरपाटन *विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह* ने मोर्चा खोल दिया है उन्होंने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व अमरपाटन विधायक डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं अब पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी धड़ल्ले से नशे का व्यापार कर रही हैं और यह सब सिस्टम की भागीदारी से पनप रहा है । पूर्व मंत्री ने कहा कि यह नशा विन्ध्य के भविष्य को खराब कर रहा है नशा करने वाले छोटे छोटे बच्चे हमारे विन्ध्य का भविष्य है। इसको लेकर अपील करते हुए मांग की है कि इस पर अंकुश लगाया जा सके
*गौरतलब हो कि इससे पहले मऊगंज विधायक ने भी नशे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।*