*मध्यप्रदेश में किराए के शिक्षक*
ये हम नहीं कह रहे ये शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह खुद कबूल कर रहे हैं
*शिक्षकों का कारनामा मंत्री जी का कबूलनामा*
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपने ही विभाग पर उठाए सवाल। मंत्री जी बोले शिक्षा विभाग में ऐसे 500 शिक्षकों को मैं व्यक्तिगत रूप से जनता हूं जो अपने बदले 10 से 15 हजार के दूसरे शिक्षक रखे हुए है। मेरे जिले में ही 100 शिक्षक है जो स्कूल नहीं जाते।
अब इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस को मंत्री जी ने बैठे बिठाए सरकार को घेरने का खुद मौका दे दिया।…
अब देखना ये होगा कि मोटी तनख्वाह पाने वाले ऐसे गैर जिम्मेदाराना शिक्षकों पर सरकार क्या कार्यवाही करती है….?