युवा शिक्षित व संगठित होकर कार्य करें और समाज व देश का नाम रोशन करें निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी
बसोर वंशकार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ
भोपाल-निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि युवा शिक्षित और संगठित होकर कार्य करें और समाज एवं देश का नाम रोशन करें। अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने बसोर वंशकार समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने रविवार को हिन्दी भवन में प्रगतिशील श्री कर्मयोगी बसोर समाज विकास संगठन द्वारा आयोजित बसोर वंशकार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। निगम अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के आयोजन पर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही समाज द्वारा इस प्रकार के आयोजन एवं इसमें युवक-युवती द्वारा प्रदर्शित आत्म विश्वास अन्य समाजों को भी दिशा देने का कार्य करेगा। श्री सूर्यवंशी ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा पर जोर दिया है और समाज को शिक्षित, संगठित व संघर्षशील रहने का मंत्र दिया है। श्री सूर्यवंशी ने बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण करने का आव्हान भी किया। श्री सूर्यवंशी ने परिचय सम्मेलन के सहभागी युवक-युवतियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी का सम्मान भी किया गया।
सम्मेलन में पार्षद श्री शिवलाल मकोरिया, प्रगतिशील श्री कर्मयोगी बसोर समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद बम्हन के अलावा श्री अशोक सैनी, श्री राकेश कुकरेजा, श्री मेवालाल कनर्जी सहित बड़ी संख्या में समाज संगठन के पदाधिकारी एवं स्व जातीय बंधु व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।