चायना डोर, मांझा के क्रय/विक्रय एवम् उपयोग पर रोकथाम हेतु बुरहानपुर पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान।
जिला दंडाधिकारी जिला बुरहानपुर द्वारा चायना डोर मांझा
के क्रय विक्रय एवं अवैध रूप से चायना डोर को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार महोदय द्वारा संपूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ – साथ मानव/पशु/पक्षियों के जीवन की सुरक्षा बनाए रखने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम, जन सामान्य के हित जान – माल की रक्षा हेतु क्षेत्र में चायना डोर के क्रयता व विक्रेताओं के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया दिनांक 27.12.2024 को जिला बुरहानपुर में थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र में संचालित होने वाली पतंग मांझा दुकानों को चेक किया गया एवं दुकानदारों को हिदायत दी कि चाइनीस मांझा क्रय एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है एवं स्टाफ द्वारा मोहल्ले में जाकर पतंग उड़ाने वाले बच्चों को चाइनीस मांझा उपयोग न करने की समझाइए भी दी जा रही है |