मध्य प्रदेश
समाज के वंचित वर्गों को हरसंभव सहायता देने के लिए तत्पर है मध्यप्रदेश सरकार”
डॉक्टर मोहन यादव
समाज के वंचित वर्गों को हरसंभव सहायता देने के लिए तत्पर है मध्यप्रदेश सरकार”
आदरणीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने आज भोपाल के यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क और रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने राहगीरों, गरीबों, महिलाओं और दिव्यांगजनों से संवाद कर सबका हाल जाना और कंबल वितरित किए।
इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन के पास सब्जी विक्रेता महिलाओं से भी बात कर उन्हें कंबल दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बढ़ती ठंड को लेकर रैन बसेरों में ‘राम-रोटी’ (भोजन) के साथ ही अन्य उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।