नेपानगर व्यापारिक संघ अध्यक्ष की मेंहनत लाई रंग नेपा रेलवे अंडर पास का हुआ टेंडर जल्द शुरू होगा काम
कुछ माह पूर्व रेलवे डीआरएम को करवाया था मौका निरीक्षण
बुरहानपुर जिले के नेपानगर की जनता को हो रही परेशानी को देखते हुवे पूर्व नपा अध्यक्ष,वर्तमान व्यापारिक संघ अध्यक्ष राजेश चौहान ने जनता को अंडर पास ब्रिज की सौगात दिलाने का जो बेड़ा उठाया था महीनो से अंडर पास ब्रिज के लिए मेहनत कर रहे थे उस कार्य में कामयाबी हासिल हो गई है क्षेत्रिये सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक को भी अवगत करवाते रहे और व्यापारियों के साथ मिलकर मांग करते रहे की नेपा की जनता व व्यापारियों को हो रही परेशानी को देखते हुवे अंडर पास ब्रिज रेलवे विभाग से बनवाना बहुत ज़रूरी हो गया है जिसे संज्ञान में लेकर क्षेत्रिय सांसद भी प्रयास कर रहे थे यहां तक की व्यापारिक संघ अध्यक्ष श्री चौहान ने रेलवे डीआरएम कि खंडवा से स्पेशल ट्रेन नेपानगर लाकर बंद हुवे नेपानगर रेलवे गेट का डीआरएम को मौका निरिक्षण करवाकर जनता और व्यापारियों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया था जिसे संज्ञान में लेकर रेलवे डीआरएम ने आश्वाशन दिया था कि जल्द ही बंद हुवे रेलवे गेट के स्थान पर फूट अंडर पास ब्रिज बनवाने की चर्चा मैं आला अधिकारियों के साथ कर जल्द ही निर्णय लेंगे और आज वह समय आ गया व्यापारिक संघ अध्यक्ष राजेश चौहान कि मेहनत रंग लाई और आज दिनांक 27/12/2024 को रेल्वे गेट पर फूट अंडर पास ब्रिज बनने के लिए गुजरात की कंपनी को 3 करोड़ की लागत से टेंडर रेलवे विभाग द्वारा दिया गया है जिसका काम 1 महीने में शुरु हो जाएगा एक वर्ष में मुकम्मल तैयार हो जायेगा और नगर कि जनता को सौगात के रुप में एक अंडर पास ब्रिज मिल जायेगा पूर्व नपा अध्यक्ष व्यापारिक संघ अध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया कि व्यापारियों कि मांग थी के रेलवे गेट बंद होने के वजह से धंधा ठप हो गया है और जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों कि मांग पर सांसद महोदय हमारे साथ मिलकर प्रयास कर रहे थे आज रेलवे ठेकेदार ने अंडर पास ब्रिज के लिए निरीक्षण किया है 3 करोड़ रुपयों में टेंडर हुआ है एक महीने में कार्य शुरु हो जाएगा और एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा इस कार्य के लिए सभी व्यापारी का बहुत सहयोग रहा विशेष हमारे सांसद ज्ञानेश्वर पाटील विधायक मंजू दादू को सभी व्यापारी की तरफ से दिल से आभार व्यक्त करते है नेपानगर का रेलवे गेट बंद हो जाने के वजह से नगर की जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा था व्यापारियों का धंधा तक ढप सा पड गया था अंडर पास ब्रिज बन जाने के बाद हो रही परेशानी खत्म हो जाएगी।