मध्य प्रदेश

बुरहानपुर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जनप्रतिनिधियों के साथ वार्डो का किया निरीक्षक

सांसद जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से भेट दो टूक कहा अब नही चलेगा तारीख पे तारीख

सुभाष सपकाले
निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को सांसद-पूर्व महापौर ने लगाई लताड
सांसद ने कलेक्टर को कहा निर्माण ठेकेदार पर करें कार्यवाही
शहर में पिछले सात साल से चल रही शुद्ध पेयजल की जलावर्धन योजना में ठेकेदार कंपनी की लापरवाही और लेट-लतीफी के चलते हो रही देरी को लेकर हुई समीक्षा बैठक में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई थी। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी व आंकड़ों की बाजीगरी को लेकर सांसद ने दो टूक कहा था कि जमीनी हकीकत कुछ और है,मैं खुद वार्डों का निरीक्षण करूंगा।
शनिवार को सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,विधायक,महापौर,पार्षदों के साथ योजना की जमीनी हकीकत जानने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ वार्डों में निकले। वार्ड पार्षदों व क्षेत्रवासियों ने योजना से हो रही परेशानियों से सांसद को अवगत कराया।
बुरहानपुर के रस्तीपुरा, मालवीय वार्ड
आदि वार्डों मैं योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान जो हकीकत सामने आई उसे लेकर सांसद ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की वार्डो में कार्य अधूरे हैं,पाइप लाइन तक नहीं डली है, मीटर भी लगना शेष हैं। फिर आपने बैठक में यह कैसे जानकारी दी की योजना का चार प्रतिशत कार्य अधूरा है। आप जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर रहे हैं। जिस गति से योजना का कार्य चल रहा है उससे प्रतीत हो रहा है कि योजना को पूर्ण होने में और अधिक समय लगेगा। कार्य पूर्ण करने को लेकर आप तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख और तारीख पर फिर तारीख दे रहे हैं यह हमारी सरकार में बिल्कुल नहीं चलेगा। देरी के कारण योजना में 30 करोड़ का बजट बढ़ गया है। भाजपा सरकार की छवि आम लोगों में धूमिल हो रही है। मैं जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से भेंट कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराऊंगा। वार्डों में कम गहराई पर पाइपलाइन डाल दी गई है। पेचवर्क भी निर्धारित मापदंड के अनुरूप नही है। कई गलियों में पेचवर्क भी नही किया गया हैं। कम गहराई पर पाइपलाइन डालने के कारण बार-बार पाइप लीकेज हो रहै है। इस तरह का घटिया निर्माण व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगा। शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। सड़कों पर गड्ढों के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। योजना में देरी के कारण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, पूर्व महापौर अतुल पटेल,जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव,भाजपा नेता मनोज टंडन,मंडल अध्यक्ष अमोल भगत,एमआईसी चैयरमैन भरत इंगले, ,महेंद्र इंगले,अमित नवलखे, पार्षद भरत मराठे, रितेश सरोदे,पार्षद प्रतिनिधि अश्विन मारकंडे, सुमित वारुडे,अशोक महाजन,नितिन महाजन आदि मोजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!