मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती माता की विशेष सेहत जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

आज दिनांक 9/ 1/ 2025 को जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती माता की विशेष सेहत जांच की गई ! प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हर माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य आयोजित किया जाता है !आज दिनांक 9/ 1 /2025 को जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में कुल 54 महिलाओं गर्भवती माता की विशेष निःशुल्क विशेष सेहत जांच की गई ! इसके अंतर्गत 15 हाई रिक्स या गंभीर जोखिम वाली गर्भवती माताएं पाई गई ! इसके बारे में उनके परिजन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मार्गदर्शन दिया गया ! *गर्भवती माता को प्रसव पूर्व शारीरिक परीक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य कल्याण की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में गर्भावस्था में मन की भावना एवं सोच को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गर्भवती माता, परिजन एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जागृत किया गया ! इस हेतु मानसिक स्वास्थ्य समस्या के लिए टेली मानस स्वास्थ्य सेवाएं एवं मनहीत एप की जानकारी देते हुए , स्वास्थ कार्यकर्ता से मनहीत एप डाउनलोड टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम टोल फ्री नंबर 144 16 मोबाइल में सेव करवाया गया एवं केयर कंपेनियन प्रोग्राम के बारे में बताते हुए ,प्रसव संबंधी समस्याओं 0804793 146 सोमवार से शनिवार 24 घंटे उपलब्ध प्रसव संबंधी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0804793147 प्रसव पूर्व समस्याओं के लिए सुमन हेल्पलाइन नंबर 7509217 गर्भवती माता एवं परिजन तथा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उपयोगी एवं आवश्यक टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी एवं मोबाइल में सेव करवाए गए !* डॉ पूनम सिंघल स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा (सोनोग्राफी) एवं डॉक्टर ममता एवं डॉक्टर मुनीष स्त्री मेडिकल ऑफिसर , मनकक्ष प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,एएनसी ओपीडी कार्यरत श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, कुमारी विशाखा नर्सिंग ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर निकिता एवं सपोर्टिंग स्टाफ अश्विनी एवं आशा कार्यकर्ता बहनों के द्वारा गर्भवती माता की जांच एवं परीक्षण के दौरान अपनी सेवाएं दी गई! उक्त अभियान के दिन गर्भवती माता एवं परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे! प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य *उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान कर, मातृ मृत्यु दर एवं गर्भस्थ शिशु मृत्यु दर एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है!*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!