गर्भावस्था में संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के साथ प्रसव पूर्व मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिकता एवं अनिवार्यता के साथ किया जाए
एफीकोर सुरक्षा बाल विकास परियोजना की टीम
*गर्भावस्था में संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के साथ प्रसव पूर्व मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिकता एवं अनिवार्यता के साथ किया जाए!- डॉ देवेंद्र झडानिया मनकक्ष प्रभारी* एफीकोर सुरक्षा बाल विकास परियोजना की टीम– को प्रसव पूर्व मानसिक स्वास्थ्य , प्रत्येक गर्भवती माता के लिए क्यों आवश्यक है ? एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती माता एवं नवजात शिशु और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए टीम की भूमिका क्या है ? किस तरह ,कैसे मानसिक स्वास्थ्य गर्भवती महिलाओं के लिए कार्य करता है? इसके बारे में एफीकोर टीम मेंबर के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया !
स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं पीएमएच मास्टर ट्रेनर डॉक्टर पूनम सिंघाल के द्वारा- पोस्टपार्टम ब्लूज, पोस्टपार्टम डिप्रैशन, पोस्टपार्टम साइकोसिस क्या है? इसके लक्षण, चिन्ह, उपचार और निदान के बारे में समझाइश दी गई ? इस संबंध में शॉर्ट फिल्म एवं पोस्टर , पंपलेटस, बैनर के द्वारा टीम मेंबर को प्रशिक्षण दिया गया ! टीम मेंबर के द्वारा प्रश्न भी पूछे गए ! सीसीपी के माध्यम से कैसे गर्भवती माता एवं परिजन को मानसिक एवं भावनात्मक रूप से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता कर सकते हैं ? एवं प्रसव संबंधी समस्या का नंबर सोमवार से शनिवार 24 घंटे उपलब्ध निःशुल्क को गोपनीय सेवा प्रसव पूर्व समस्या के लिए 0804793146 एवं 0804793147 प्रसव के बाद माता एवं नवजात शिशु के लिए एवं सुमन हेल्पलाइन नंबर 750 9217 मोबाइल नंबर सेव एवं इसकी उपयोगिता एवं महत्व के बारे में जानकारी दी ! मनकक्ष नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र झडानीया द्वारा ,*किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य के कल्याण हेतु टीम की कार्य प्रणाली के बारे में बताते हुए, मनहित एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 24 घंटे उपलब्ध निःशुल्क टोल फ्री नंबर 144 16 की सहायता कैसे ले सकते हैं, यह कैसे काम करता है ,के बारे में बताया गया ! शहरी एवं ग्रामीण स्तर किशोरावस्था में सोशल मीडिया का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव -विषय पर भी शॉर्ट फिल्म के माध्यम से किशोरावस्था में FOMO के स्तर में कैसे कमी कर सकते हैं ? के बारे में बताया गया ! एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य —गर्भावस्था के दौरान, गर्भवती माता को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता देते हुए ,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के माध्यम से सुनिश्चित ,व्यापक एवं गुणवत्तापूर्ण निश्चित, देखभाल के अंतर्गत प्रसव पूर्व ,शारीरिक एवं मानसिक समस्याओ से जूझ रही गर्भवती माता मे गंभीर जटिलताओं का पता लगाते हुए ,उपचार एवं विशेष गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना ! गर्भावस्था के दौरान गर्भवती माता की मृत्यु दर, गर्भस्थ शिशु की मृत्यु दर एवं नवजात शिशु की मृत्यु दर को कम करना है!* उक्त प्रशिक्षण में जिला चिकित्सालय बुरहानपुर स्त्री रोग विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर पीएमएच डॉक्टर पूनम सिंघाल, जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग बुरहानपुर के प्रभारी नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र झडानीया ,मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, प्रसूति विभाग में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर कुमारी भूमि सोनी एवं कुमारी विनीता नर्सिंग ऑफिसर एवं सपोर्टिंग स्टाफ आकाश एवं भगत एवं एफीकोर सुरक्षा बाल विकास प्रोजेक्ट टीम मेंबर श्री विवेक खंडारे प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटर बुरहानपुर ऑफिस, श्री रमेश मसीह नेपानगर फील्ड इंप्लीमेंटर, सुनीता रोड़ा बुरहानपुर ऑफिस प्रोजेक्ट स्टाफ, श्वेता टाइटस नेपानगर फील्ड इंप्लीमेंटर एवं सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एफिकोर टीम मेंबर उपस्थित रहे!