बघेलखंड स्पेशल

आखिर किसके इशारे पर चल रही गांव गांव अवैध शराब की पैकारी।

शाम ढलते ही चौराहों पर लग जाती है शराबियों की जमघट।

👉 आखिर किसके इशारे पर चल रही गांव गांव अवैध शराब की पैकारी।
👉 शाम ढलते ही चौराहों पर लग जाती है शराबियों की जमघट।
👉 महिलाओं को घर से निकलना हुआ मुश्किल।
👉 बच्चे हो रहे नशे का शिकार।

👉 आबकारी विभाग एवं पुलिस के लिए चुनौती दे रहे शराब माफिया।
—————————
✍️ एक ओर जहां रीवा डीआईजी गौरव राजपूत रीवा जिले एवं मऊगंज जिले के अंतर्गत अवैध रूप से हो रहे नशे के खिलाफ नशा प्रहार के तहत ऑपरेशन चलाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है।
लेकिन रीवा आईजी के गौरव राजपूत के निर्देशों की मऊगंज जिले के अंतर्गत खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

और अवैध शराब माफियाओं के द्वारा मऊगंज जिले के सभी तहसीलों के अंतर्गत शराब माफियाओं के द्वारा शहर से लेकर गांव-गांव गली मोहल्ले में अवैध शराब की पैकारी की जा रही है। जिसकी बानगी आपको मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिल जाएगी।
अभी हाल में ही अवैध शराब माफियाओं के द्वारा शराब की पैकारी मोटरसाइकिल से बंधवा गांव जा रहे थे,
ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जिससे स्पष्ट होता है की नईगढ़ी आंचल में किसी न किसी के ईसारे पर खुलेआम पैकारी का खेल जारी है।
जिसके कारण शाम ढलते ही गांव के गली मोहल्ले के चौराहे पर शराबियों की जमघट लग जाती है जिसके कारण महिलाओं को शाम को निकलना मुश्किल हो जाता है।
क्योंकि शराब के नशे में शराबी कुछ भी कर सकता है।
इतना ही नहीं गांव की युवा पीढ़ी भी नशे की राह पर धकेलता जा रहा है जिसके कारण आज का युवा वर्ग नशे का शिकार होता जा रहा है।
और और आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गहरी निद्रा में सोए हुए हैं जिसके कारण अवैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
और रात दिन अवैध शराब की पैकारी जारी है।
और अवैध शराब माफियाओं की जड़ इतनी गहरी है की पुलिस को पहुंचना मुमकिन नहीं नामुमकिन है।
✍️ मऊगंज जिले में इन अंचलों में हो रही जमकर अवैध शराब की पैकारी।
—————————
हनुमना खटखरी, शाहपुर, पहाड़ी, सीतापुर, गौरी, देवतालाब, खैरा
नईगढ़ी अंचल के अंतर्गत कई गांवो में खुलेआम शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से शराब की पैकारी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!