सड़क पर लुढ़कते वैष्णो देवी जा रहा अनोखा भक्त, 7 महीने में लौटेगा
![](https://newsindialive24.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250103-WA0018-780x470.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट सुभाष सपकाले
मन्नत पूरी होने के बाद महाराष्ट्र के अमरावती से शुरू किया सफर, डेढ़ महीने में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर पहुंचा अनोखा भक्त.
बुरहानपुर – महाराष्ट्र के अमरावती निवासी देवीदास खौराट की अनोखी भक्ति देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. दरअसल, देवीदास ने मां वैष्णो देवी से अनोखी मन्नत मांगी थी, जिसके पूरा होने पर अब देवीदास ने मन्नत के मुताबिक जमीन पर लुढ़कते हुए माता वैष्णो देवी तक का सफर शुरू कर दिया है. लगभग डेढ़ महीने सड़क पर लुढ़कते हुए देवीदास बुधवार को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर पहुंचे हैं
दरअसल, देवीदास के बेटे दुर्गेश खौराट को साल 2001 में तेज कंरट लग गया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए देवीदास ने बेटे की जान बचने और स्वस्थ होनी के लिए मां वैष्णो देवी से कामना करते हुए मन्नत मांगी. देवीदास ने इस दौरान प्रण लिया कि यदि मां वैष्णो देवी ने उसके बेटे को जीवनदान दिया तो वह पांच बार अमरावती से वैष्णो देवी के दर्शन व मन्नत उतारने जाएंगे. मन्नत पूरी हो गई और उसके बाद से देवीदास सड़क पर लोटते हुए दो बार वैष्णों देवी जा चुके हैं. वहीं अब तीसरी बार वे फिर अपनी अनोखी भक्ति के साथ निकल पड़े हैं ।