मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा के खूनझिर खुर्द में एक पुराना कुआं धंसा
पुराने कुएं के मलबे को निकालने के दौरान हुआ हादसा
छिंदवाड़ा ब्रेकिंग
छिंदवाड़ा के खूनझिर खुर्द में एक पुराना कुआं धंसा
एक महिला सहित तीन लोग मलबे में दबे
पुराने कुएं के मलबे को निकालने के दौरान हुआ हादसा
कुएं धंसने से अंदर दबे तीनों मजदूर होशंगाबाद बुधनी के बताए जा रहे है।
राशिद, वासिद,18 साल सहजादी,50 साल साल बुधनी के रहने वाले हैं।
छिन्दवाड़ा SDM सुधीर जैन ने बताया कि रेस्क़ुए जारी है।
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद, जेसीबी से किया जा रहा रेस्क्यू
छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन ने बताया सूचना मिलते ही शुरू किया गया रेस्क्यू।
तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद