मंदसौर पुलिस को दो अलग-अलग मामले में सफलता मिली
सिंथेटिक ड्रग एमडी. एवं डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
संवाददाता – हिम्मत सिंह
मंदसौर के नारायणगढ़ पुलिस ने 15 लाख की सिंथेटिक ड्रग एमडी. एवं डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही दूसरे मामले में गरोठ के बोलियां में हुई महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रसंग में शंका पैसे के लेनदेन के चलते आरोपी प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या की थी। पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता में एसपी अभिषेक आनंद ने मामले का खुलासा किया।
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया थाना नारायणगढ़ पुलिस ने मुखबिर सूचना पर पिपलिया मण्डी नारायणगढ़ रोड सगस बाऊजी मंदिर के पास बरखेडा वीरपुरिया फंटा पर आरोपी लालसिंह भाटी निवासी नौगांवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी.एमए. कीमत 15 लाख रुपए के साथ 5 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया है।
वही गरोठ थाने के ग्राम बोलिया क्षेत्र में हुई महिला की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने मृतिका से कर्जा ले रखा था, रूपया वापस न करने एवं प्रेम प्रसंग मे शंका होने के चलते प्रेमिका की धारदार हथियार चाकु से हत्या करना पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया।
बाइट—अभिषेक आनंद, एसपी मंदसौर