रतनगवां विद्यालय में अतिथि शिक्षकों के फर्जी भुगतान पर जनपद सदस्य ने दी आत्मदाह की चेतावनी, मचा हड़कंप
दीपा पांडेय हैं जनपद सदस्य
रतनगवां विद्यालय में अतिथि शिक्षकों के फर्जी भुगतान पर जनपद सदस्य ने दी आत्मदाह की चेतावनी, मचा हड़कंप
दीपा पांडेय हैं जनपद सदस्य
रतनगवां विद्यालय में अनियमितता एवं प्राचार्य की मनमानी चरम पर है।अतिथि शिक्षकों के फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है। मऊगंज जिले के मऊगंज जनपद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगवा में प्रचार की मनमानी से शैक्षणिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।कक्षाओं में बच्चे नहीं दिखते ,बच्चे दिखते हैं तो शिक्षक कक्षा से नदारत रहते हैं । इस कारण छात्रों ने विद्यालय आना ही छोड़ दिया है । वहीं दूसरी तरफ प्राचार्य ने दस अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी तरीके से कर रखी है और उनका फर्जी भुगतान भी हो रहा है। जबकि उनमें से कोई भी विद्यालय में अध्यापन के लिए नहीं आ रहे हैं ।ना अतिथि शिक्षक विद्यालय आ रहे हैं ना नियमित शिक्षक कक्षाओं में जा रहे हैं । यह की शैक्षणिक व्यवस्था से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । जिस तरह की व्यवस्था चल रही है उससे विद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का भगवान ही मालिक है। विद्यालय में पूरी तरह से अराजकता का माहौल है ।
जनपद सदस्य दीपा पांडे ने इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विभाग और प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही है । उन्होंने कहा है कि यदि प्रशासन समय रहते विद्यालय की व्यवस्था को नहीं सुधरता है और दस दस फर्जी अतिथि शिक्षकों के मानदेय के फर्जी भुगतान की जांच नहीं की जाती है तो उन्होंने विद्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है । जनपद सदस्य दीपा पांडेय की इस चेतावनी से हड़कंप मच गया है। देखना है प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है।