संभाग के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की कार्यशाला संपन्न
विषय विशेषज्ञों ने दी ग्राफिक्स, कंटेंट, तकनीक और नियमों की जानकारी
जनसंपर्क विभाग भोपाल द्वारा शनिवार को जबलपुर में एक दिवसीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को सोशल मीडिया के नियम, तकनीक, फॉलोअर्स बढ़ाने, ग्राफिक्स डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट लेखन सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई। शनिवार को जबलपुर में आयोजित संभागीय कार्यशाला का जनसंपर्क विभाग भोपाल के अपर संचालक श्री संजय जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने इन्फ्लूएंसर को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना ही शक्ति है। आपके माध्यम से कोई भी सूचना बहुत तेजी से शासन प्रशासन तक पहुंचाई जा सकती है। सही समाचार और जनहित से जुड़ी प्रदेश सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचे यह भी आपकी जिम्मेदारी है। अपर संचालक श्री जैन ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को सोशल मीडिया की तकनीक और नियम के बारे में अवगत कराना है। यह समाज और शासन को जोड़ने में सेतु का कार्य करता हैं, इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग अधिक से अधिक समाज हित, जनहित में किया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग हमें पूरी वैधानिकता के साथ करना चाहिए। कार्यशाला में उपस्थित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की जिज्ञासओं का विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया। कार्यशाला में उप संचालक भोपाल श्री सुनील वर्मा, उप संचालक जबलपुर श्री एम एस उइके, प्रभारी उपसंचालक आनंद जैन, उप संचालक मंडला श्री कमल किशोर मरावी, सहायक संचालक सिवनी श्री राजेश परते, सहायक संचालक छिंदवाड़ा श्रीमती नीलू सोनी, सहायक संचालक नरसिंहपुर श्री राहुल वासनिक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी कटनी श्री मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जबलपुर संभाग से आए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और सोशल मीडिया हैंडलर उपस्थित रहे।
इन विषयों के बारे में दी गई जानकारी :-
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्री आर्यन चतुर्वेदी द्वारा सोशल मीडिया का परिचय और संभावनाएं, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स का परिचय, डिजिटल इनफ्लुएंसर बनने की संभावनाएं, सोशल मीडिया का प्रभाव, ग्रोथ स्ट्रेटजी, फॉलोअर्स बढ़ाने की रणनीति, कंटेंट प्लानिंग, कैप्शन राइटिंग, हैशटैग्स और एल्गोरिदम। श्री सर्वेश पंचोली ने डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट लेखन सोशल मीडिया नियम और शर्तें, कॉपीराइट, प्राइवेसी, गाइडलाइन्स, प्रमोशन के लिए आवश्यक नियमों के बारे में जानकारी दी गई। जुनैद खान ने प्रभावी कंटेंट निर्माण विभिन्न प्रकार के कंटेंट निर्माण ,रील्स, शॉर्ट्स और स्टोरीज के उपयोग और इरशाद अहमद जैदी ने वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में जानकारी दी। क्रमांक/4537/दिसम्बर-204