![](https://newsindialive24.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241230-WA0014-780x470.jpg)
बुरहानपुर सुभाष सत्काले – स्वास्थ्य की समग्र स्थिरता में संवाद की बहुत बड़ी भूमिका होती है!* इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय बुरहानपुर टीम के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीण क्षेत्र धाबा जिला बुरहानपुर में मानसिक संवाद एवं मानसिक जागरूकता हेतु भ्रमण किया गया! मानसिक जागरूकता को लेकर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते तनाव, चिंता, अत्यधिक आवेग शीलता, गुस्सा करना,नशीले पदार्थों का सेवन, आत्महत्या ,के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनहीत एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवा 24 घंटे घर बैठे किस प्रकार से सहायता ले सकते हैं ?के बारे में बताया ! ग्रामीण एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मनहित ऐप डाउनलोड एवं टेली मानस नंबर 144 16 मोबाइल में सेव किया गया! मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा *गर्भवती माता को लेकर गर्भावस्था में मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता इसकी आवश्यकता और महत्व के बारे में समझाइश दी गई एवं प्रसव पूर्व मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्राथमिकता एवं अनिवार्यता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया!* गर्भावस्था में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकार होने पर गर्भस्थ शिशु एवं गर्भवती माता एवं परिवार पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई ! इस संबंध में बैनर एवं पंपलेट भी वितरित किए गए! ग्रामीणों को शारीरिक स्वास्थ्य के मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन एवं जागरूकता के लिए कहां गया! *कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में बढ़ते तनाव, चिंता ,अवसाद एवं नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम एवं आत्महत्या के कारण को पहचान कर त्वरित मानसिक सहायता देखभाल उपलब्ध कराना है ! मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अंधविश्वास, भ्रांतियां एवं संकट को दूर कर, मानसिक स्वास्थ्य को *मनहित से जनहित* तक पहुंचना है! उक्त कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी डॉ देवेंद्र झडानिया मेडिकल ऑफिसर, प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, कुमारी विनीता नर्सिंग ऑफिसर ,सपोर्टिंग स्टाफ लखन एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर के स्टाफ डॉक्टर राजकुमारी सोनकर सीएचओ, एएनएम मेघा साहू एवं समस्त आशा कार्यकर्ता जायदा बी अफजल, मनीषा सूर्यवंशी, कल्पना धाडे,शोभा चित्ते, लक्ष्मी मदन,अनीता इंग्लिश आशा सुपरवाइजर सुवर्णा संतोष, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता बारी , एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे!