परेशान किसान की आस- आखिर क्यों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में नहीं सुनी जाती शिकायत
सी एम हेल्पलाइन
रिपोर्टर सुभाष सपकाले बुरहानपुर
सीएम हेल्पलाइन को लेकर किसान के साथ की जा रही है धोखाधड़ी गलत जांच कर नहीं दिया जा रहा है मुआवजा
बुरहानपुर में जंगली सूअरों को लेकर के किसान के गन्ने की फसल क हो रहा है नुकसान को लेकर किसान जनसुनवाई में पहुंचा लोनी निवासी जगन्नाथ काशीनाथ पाटील किसान ने जानकारी देते हुए कहा मेरे द्वारा कई बार शिकायत की किंतु जिस जगह मेरी खेती है उसकी जांच ना करके जहां पर मैं निवास करता हूं वहां की जांच रिपोर्ट प्रशासन द्वारा बता दी जाती है इस तरह की गलत जांच कर मुझे कई सालों से गुमराह किया जा रहा है साथ ही किसान द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा मेरे खेत की फसल की जांच की गई जिसमें पाया गया की जंगली सूअरों द्वारा 65 से 70% फसल का नुकसान जंगली सूअरों ने कर दिया है जिसकी जांच रिपोर्ट वन विभाग द्वारा राजस्व विभाग को दी गई किंतु राजस्व विभाग ने मुआवजा न देकर और उचित जांच ना करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और मेरे द्वारा जो सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी वह भी बुरहानपुर तहसीलदार प्रवीण ओरिया साहब द्वारा ओटीपी लेकर बंद कर दी गई जिसकी धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर के मै आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचा हूं
बाईट:- लोनी निवासी किसान जगन्नाथ काशीनाथ पाटील