मध्य प्रदेश

पत्रकार आपसी मतभेद, गिले शिकवे भूला कर एक जुटता से पत्रकारिता करें, ताकि आने वाली पत्रकार पीढ़ी को आज के दौर की पत्रकारिता का उदाहरण देने में हमें गर्व महसूस हो

पत्रकार मिलन समारोह

बुरहानपुर। रविवार को खंडवा रोड़ स्थित झांझर डेम पर नव वर्ष के उपलक्ष में पत्रकार मिलन समारोह एवं सशक्त पत्रकार समिति और बुरहानपुर मीडिया क्लब की वर्ष 2025-27 दो वर्षीय नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश, संभाग व बुरहानपुर जिले के पत्रकारों की पदों पर सहमति बनी। जल्द ही दोनों संस्थाओं का शपथ विधि समारोह कर पत्रकारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त कर उनके नामों की घोषणा की जाएंगी और बुरहानपुर के बाद पूरे प्रदेश में सशक्त पत्रकार समिति का विस्तार किया जाएंगा। जिसमें प्रदेश के सभी संभागों, जिलों एवं तहसीलों से पत्रकारों को जोड़ा जाएंगा। और उनके हितों के लिए कार्य किया जाएंगा। उमेश जंगाले ने बताया कि पत्रकार मिलन समारोह का भव्य आयोजन का उद्देश्य पत्रकारिता के प्रति समर्पण, सत्य, जनहित और पत्रकारों की एकजुटता को समर्पित रहा हैं। वहीं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकार आपसी मतभेद, गिले शिकवे भूला कर एक जुटता से पत्रकारिता करें, ताकि आने वाली पत्रकार पीढ़ी को आज के दौर की पत्रकारिता का उदाहरण देने में हमें गर्व महसूस हो। श्री जंगाले ने कहा कि बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण बनी है। पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने के उद्देश्य और पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ है। उमेश जंगाले ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकारिता सत्य और तथ्यों के आधार पर जनसरोकार की होनी चाहिए।” इस अवसर पर पत्रकारों से अपील की कि कलम की ताकत को सदैव समाज और राष्ट्रहित में प्रयोग करें, सशक्त पत्रकार समिति पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनकी स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और जनसरोकार को मजबूती देने के लिए 2 वर्ष पूर्व में गठित की गई थी। इस अवसर पर पत्रकार गीतों पर खूब थिरके और एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी एवं पुष्प माला से स्वागत किया। इस दौरान बुरहानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, जर्नालिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट प्रदेश अध्यक्ष गणेश दूंगे, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सोनी, राजेश जाधव, नरेश चौकसे, गणेश बाविश्कर, मौसीम तडवी, दीपक सोहले, राजू राठौड़, सोनू सोहले निलेश महाजन, अनिल वानखेड़े, संजय रघुवंशी, सुभाष सपकाले, विनोद लोंढे, विनोद सोनराज, संतोष पाटिल, संतोष चौधरी, तोताराम खांडेराव, तौकीर आलम, भगवानदास शाह सहित खंडवा, खरगोन, पंधाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!