मध्य प्रदेश

MPPSC उत्तीर्ण कर शिक्षा विभाग मे प्राप्त किया सहायक संचालक का पद अरूण पवार

रोहिणी पवार ने बडगुजर समाज एवं माता पिता का नाम किया रोशन

बुरहानपुर-सुभाष सपकाले

बुरहानपुर के अध्यक्ष सुनील कोटवे बताया की रोहिणी पवार ने समाज को गौराणन्वित किया है इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों में खुशी का माहौल है सभी राज्यों से समाज बंधुओं की बधाइयां आ रही है समाज बडा होने के कारण बधाई देने वालो की भीड़ लग रही है सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर द्वारा भी रोहिणी पवार का स्वागत अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की इश्वर से प्रार्थना की रोहिणी पवार राज्य शिक्षा सेवा एवं नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षक अरुण पवार उच्च माध्यमिक शिक्षक सावित्रीबाई फुले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ है इनकी पुत्री है कुमारी रोहिणी पवार ने MPPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थापना प्राप्त की है यह सकलपंच बडगुजर समाज मध्यप्रदेश से प्रथम बालिका है बालिका ग्राम बहादरपुर के छोटे से गांव से निकलकर यह मुकाम हासिल किया है बालिका की मातोश्री भी शिक्षिका थी सकलपंच बडगुजर समाज द्वारा जिसमें अध्यक्ष सुनील कोटवे , चंपालाल जाधव, सुरेश सोनटक्के, अमित रघुवीवंशी मनोज भंवरे, प्रमोद चौहान रमेश कोटवे नारायण कोटवे रविंद्र कोटवे विकास रनथंबा अनिल कोटवे अमोल कोटवे राजू चौहान संतोष पवार प्रभाकर कोटवे सुरेश लोंढे सभी ने रोहिणी पवार एवं समस्त पवार परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!